scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, बेटी से छेड़छाड़ मां पर सरेआम बेरहमी से हमला

कानपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, बेटी से छेड़छाड़ मां पर सरेआम बेरहमी से हमला

कानपुर के चकेरी इलाके में भारी पुलिस की तैनाती उस दिलदहलाने वाली वारदात के बाद हुई, जिसने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. अपनी बेटी से रेप की कोशिश करने वाले गुंडों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना एक मां की जान पर भारी पड़ गया. जमानत पर आए आरोपियों ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि अस्तपाल में उसकी मौत हो गई. यहां जानें पूरा मामला.

A woman whose daughter was allegedly molested by six men in 2018 succumbed to injuries at a hospital in Kanpur on Friday evening allegedly by the same men who had managed to get bail in the original molestation case. Watch this report.

Advertisement
Advertisement