scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Murder: मां-बाप ही नहीं, भाई की भी जान लेना चाहती थी कात‍िल बेटी

Kanpur Murder: मां-बाप ही नहीं, भाई की भी जान लेना चाहती थी कात‍िल बेटी

कहते हैं बेटियां खास होती हैं, अपने मां-बाप का अभिमान होती हैं. लेकिन आज बात एक ऐसी बेटी कि जिसने अपनी खुशियों की खातिर अपने ही मां-बाप का कत्ल कर दिया और वो भी गला काट कर. सितम देखिए कि अब से कोई चौबीस साल पहले मां-बाप ने इसी बेटी को बडे़ अरमानों से गोद लिया था. कानपुर की इस बेटी ने अपने ही घर में इस खून खराबे के लिए ऐसी गहरी साज़िश रची, कि जिसकी पेचीदगियों को जानकर हर कोई दंग रह गया.इस वीडियो में देखें कैसे एक बेटी ने की अपने ही मां बाप की हत्या.

Police on Tuesday arrested the daughter of an elderly couple hours after their bodies were recovered from their house in Kanpur. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement