scorecardresearch
 
Advertisement

'मोस्ट वांटेड' पर एक्शन में यूपी पुलिस, देखें क्या बोले एडीजी

'मोस्ट वांटेड' पर एक्शन में यूपी पुलिस, देखें क्या बोले एडीजी

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ रही है, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को विकास दुबे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर घटना में नामित और वांछित अमर दुबे को आज सुबह मार गिराया गया है. इस बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. बीती रात 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश श्यामू वाजपेयी और दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है.

The Uttar Pradesh Police addressed a press conference on dreaded gangster Vikas Dubey, prime accused in the Kanpur encounter case. The criminal is on the run ever since the encounter took place on Friday midnight in which 8 policemen were killed after an ambush took place. Watch the video to see what ADG Prashant Kumar said.

Advertisement
Advertisement