scorecardresearch
 
Advertisement

Crime News: मैसूर में पूर्व IB ऑफिसर को गाड़ी ने कुचला, हुई मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Crime News: मैसूर में पूर्व IB ऑफिसर को गाड़ी ने कुचला, हुई मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मैसूर में पूर्व IB ऑफिसर की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई. इस मौके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें मॉर्निंग वॉक के वक्त पीछे आती कार कुचल कर भागती दिख रही है. गाड़ी के टक्कर के बाद पूर्व IB ऑफिसर आरएस कुलकर्णी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआत में हिट एंड रन का मामला समझा लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हत्या मान कर इसकी जांच कर रही है. हत्या का शक और गहरा गया जब गाड़ी का नंबर प्लेट नदारद दिखा. देखें पूरी खबर.

Former IB officer died after being trampled by car during morning walk in Mysuru, Karnataka. After being hit by the car, he was hospitalized and later was declared dead. Police earlier considered it as 'Hit and Run Case' but after CCTV footage, this case has been taken as a murder. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement