Uttar Pradesh के Kasganj में हुई Altaf की Death से एक बार फिर Police Administration कटघरे में है। इस कांड ने Police Coustody में होने वाली मौतों को लेकर नई बहस छेड़ दी है. हमने पिछले 20 साल में Police Coustody में हुई मौत और दोषी पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई पर National Crime Record Beauro यानी NCRB के Data को खंगाला है. अगर एक लाइन में समझे तो Coustodial Death का Meaning, Judicial Coustody के दौरान हुई किसी भी आरोपी या अपराधी की मौत होना होता है.