scorecardresearch
 
Advertisement

नन रेप केसः इस वीडियो में जानिए क्या है ये पूरा मामला

नन रेप केसः इस वीडियो में जानिए क्या है ये पूरा मामला

नन के साथ रेप मामले में केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. केरल पुलिस ने आरोपी बिशप के खिलाफ इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 342, 376 (2)(के), 376(2) (एन), 377 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इससे पहले केरल में नन के साथ रेप किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक/इंडिया टुडे के हाथ उस शपथ पत्र की कॉपी लगी, जिसे वैकोम के डीएसपी ने केरल हाईकोर्ट में दाखिल करते हुए बताया कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने ही इस घटना को अंजाम दिया.In the rap case with the nun, the Kerala Police has registered an FIR. The Kerala Police has registered a case against the accused Bishop under section 342, 376 (2) (K), 376 (2) (n), 377 and 506 of Indian Penal Code (IPC).

In the rap case with the nun, the Kerala Police has registered an FIR. The Kerala Police has registered a case against the accused Bishop under section 342, 376 (2) (K), 376 (2) (n), 377 and 506 of Indian Penal Code (IPC).

Advertisement
Advertisement