राजस्थान में राजू ठेहट नाम के गैंगस्टर के कत्ल के बाद जिस महिला की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो है अनुराधा चौधरी. उस पर राजस्थान में दर्जनों कैस दर्ज हैं. एनआईए तक उसे गिरफ्तार करके सवाल कर चुकी है लेकिन अनुराधा ने आजतक से कहा कि ठेहट के कत्ल में उसका हाथ नहीं है. देखें लेडी गैंगस्टर ने आजतक को क्या बताया.