राजस्थान के अलवर जिले में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी. कुछ देर में ही दुकानदार ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. ये लाइव मर्डर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.हत्या की यह सनसनीखेज वारदात अलवर के भिवाडी की है. जहां फूलबाग थाना क्षेत्र में मनोज शर्मा का मेडिकल स्टोर है. बीती रात वह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी दो बदमाश दुकान में दाखिल हुए और मनोज को गोली मार दी. गोली लगते ही मनोज फर्श पर गिर पड़ा और तड़पने लगा.वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल मनोज को फौरन अस्पताल ले जाया गया. मनोज की छाती में दो गोली लगी थी, लिहाजा डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन भी किया, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.