Greater Noida Rave Party: ग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात को एक फार्म हाउस पर हुई छापेमारी में 161 लड़के और 31 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. फार्म हाउस पर रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस के मालिक अमित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में पुलिस ने कई नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं. फार्म हाउस के कई हिस्से अवैध बताए जा रहे हैं. देखें अरविंद ओझा की यह स्पेशल रिपोर्ट.