लखनऊ में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के प्रेमी ने पैसे लेकर दूसरे लोगों से गैंगरेप करवाया. इस दौरान नाबालिग लड़की का वीडियो भी बना लिया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देककर अलग-अलग लोगों से रेप करवाता रहा. नाबालिग लड़की किसी तरह युवक की गिरफ्त से भागकर महानगर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करके प्रेमी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जुर्म की और खबरें जानने के लिए देखें वारदात सुपरफास्ट.
Five men were arrested for allegedly gangraping a minor in Lucknow, Uttar Pradesh. Victim's boyfriend let other accused rape the minor in exchange of money. Somehow, the girls managed to flee from her captors and lodged a complaint in the police station. Watch the video for more information.