यूपी एटीएस को शक है कि लखनऊ में घिरे संदिग्ध आतंकी का हाथ सुबह हुए भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में हो सकता है. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस पांच लोगों की तलाश कर रही थी, जिनमें से चार पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि पांचवां लखनऊ में घिरा हुआ है.ठाकुरगंज इलाके की हाजी कॉलोनी के एक घर में घुसे इस संदिग्ध का नाम सैफुल्ला बताया जा रहा है. दक्षिण भारत के एक राज्य से यूपी पुलिस को आतंकी के लखनऊ में होने की खबर मिली थी.गौरतलब है कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन उज्जैन की तरफ जा रही थी. कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में जोर का धमाका हुआ. इस धमाके में पांच संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए थे.बताया जाता है कि इनमें से तीन को पुलिस ने मध्य प्रदेश से तो एक को यूपी के कानपुर से अरेस्ट किया है जबकि पांचवां शख्स सैफुल्ला है जिसे लखनऊ में एटीएस ने घेर रखा है.यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि संदिग्ध के पास हथियार भी हो सकते हैं. हालांकि उसे बाहर आकर सरेंडर करने के लिए कहा गया है. लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहा है. उसने अपने आप को किसी कमरे में बंद कर रखा है. एटीएस उसे जिंदा पकड़ने की फिराक में है.