यूपी के लखनऊ शहर में पिछले साल हत्या की एक वारदात ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था. मरने वाला शहर का एक प्रोपर्टी डीलर था. जिसे आधी रात के वक्त गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस ने रात दिन एक कर दिया था. जब मामले का खुलासा हुआ तो हकीकत जानकर हर कोई सन्न रह गया था.मौ. जैद शकील युवा नेता होने के साथ-साथ प्रोपर्टी डीलर भी था. उसे क्रिकेट मैच का शौक था. वारदात के दिन यानी 4 जून 2016 को आधी रात के वक्त वह अपने दोस्त फरहान के साथ एक नाईट क्रिकेट मैच देखकर वापस घर की तरफ जा रहा था. तभी ऐशबाग के वाटरवर्क्स रोड़ पर अंजुमन सिनेमा के पास पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने जैद पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जैद को कई गोली लगी. जबकि फरहान बच गया. वारदात में जैद की मौत हो चुकी थी. इस ख़बर से पूरे लखनऊ शहर में सनसनी फैल गई थी.