मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में डॉक्टर सुनील मंत्री (55) ने अपने ड्राइवर की आरी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के 500 से ज्यादा टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में डालकर एसिड से गला दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की पत्नी से डॉक्टर के अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर ड्राइवर डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रहा था. देखें पूरी रिपोर्ट.
In Hoshangabad in Madhya Pradesh, Doctor Sunil Mantri (55) murdered his driver, by slitting his throat with an axe. After the murder, the Doctor chopped the body into more than 500 pieces and put the pieces in a barrel full of acid. It has been said, that the Doctor had illicit relation with the wife of driver, and the driver was blackmailing the doctor.