scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut की एक और मुसीबत, Drugs connection के आरोपों की होगी जांच

Kangana Ranaut की एक और मुसीबत, Drugs connection के आरोपों की होगी जांच

कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच होगी. मराहाष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा है. मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच के लिए ऑफिशियल लेटर मिला है. मुंबई पुलिस अभी इस बात पर फैसला नहीं ले पाई है कि कंगना के ड्रग्स मामले की जांच SIT करेगी या फिर एंटी नारकोटिक्स सेल.महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत के ड्रग्स मामले को उठाया है. उन्होंने कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर इस मामले को उठाया है. अध्ययन सुमन ने अपने उस इंटरव्यू में कंगना के ड्रग्स लेने का दावा किया था.

An inquiry has been ordered by the Maharashtra government into alleged Kangana Ranaut-drug nexus based on an old interview of Adhyayan Suman. Mumbai Police have received an official letter from the Maharashtra governemnt. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement