यूपी के मथुरा जिले में रेप का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक प्रसिद्ध मंदिर में दो लोगों ने एक महिला के साथ बलात्कार किया. रेप की यह वारदात और आरोपी वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. हालांकि इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है.रेप की यह वारदात मथुरा के प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में हुई. जहां ओडिशा की रहने वाली एक महिला श्रृद्धालु बरसाना दर्शन करने आई थी. सोमवार की रात वह राधा रानी मंदिर में ठहरी थी. इसी दौरान रात के करीब सवा दस बजे मंदिर के रसोइया और चौकीदार ने महिला को दबोच लिया. दोनों उसे मंदिर परिसर के एक कोने में ले गए और वहां उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया. पीड़ित महिला किसी तरह से उन दोनों से छूटकर पुलिस के पास जा पहुंची और शिकायत लिखकर दी. लेकिन पुलिसवालों ने लापरवाही दिखाते हुए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.