scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Girl Video: मोहाली 'अश्लील वीडियो' केस में दो गिरफ्तार, अब SIT करेगी मामले की जांच

Mohali Girl Video: मोहाली 'अश्लील वीडियो' केस में दो गिरफ्तार, अब SIT करेगी मामले की जांच

मोहाली 'अश्लील वीडियो' केस में अब तक दो गिरफ्तारी की जा चुकी हैं. जिस लड़की पर वीडियो बनाने का आरोप है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं वो जिस लड़के को वीडियो बनाकर भेजती थी, उसे शिमला से अरेस्ट किया गया है. ये मामला मोहाली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का है. इस मामले में छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ गुस्से में हैं और गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मामले को रफा-दफा किया जा रहा है. इसलिए छात्रों का रात में भी प्रोटेस्ट जारी है. वहीं, अब इस मामले में जांच तेज हो गई है और SIT को सौंप दी गई है. देखें ये वीडियो.

The Chandigarh Police on Sunday arrested a woman student from Mohali for allegedly leaking objectionable videos of other students of a private university in the state. A large number of students are continously staging protest in the university campus late on Saturday night. Now, SIT will do the investigation of this case. Watch this video.

Advertisement
Advertisement