scorecardresearch
 
Advertisement

Moosewala Update: मूसेवाला का शूटर हो रहा था फरार, नेपाल बॉर्डर से गांव वालों ने दबोचा

Moosewala Update: मूसेवाला का शूटर हो रहा था फरार, नेपाल बॉर्डर से गांव वालों ने दबोचा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे दो अन्य सहयोगियों के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है. उसके सहयोगियों की पहचान कपिल पंडित और राजिन्दर उर्फ जोकर के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि मूसेवाला का शूटर हो रहा था फरार, नेपाल बॉर्डर से गांव वालों ने दबोचा.

In the Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case, the police has arrested Deepak Mundi, the shooter who shot Moosewala in a joint operation. He has been apprehended from the Indo-Nepal border along with two other associates. His associates have been identified as Kapil Pandit and Rajinder alias Joker.

Advertisement
Advertisement