देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर बाहर मिले विस्फोटक की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने ली है. जैश उल हिंद ने टेलीग्राम पर एक चिट्ठी पोस्ट की है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों को न सिर्फ चैलेंज किया है, बल्कि मुकेश अंबानी को दोबारा धमकी दी है. साजिश में जैश ए हिंद का नाम सामने आते है. सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए. क्योंकि ये वही आतंकी संगठन है जिसने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर हुए धमाके का जिम्मा लिया था. देखें वीडियो.
Huge security scare for India's richest man, Mukesh Ambani. Jaish-ul-Hind claims responsibility for placing the explosives-laden vehicle near Ambani's house in Mumbai, says that this was only a trailer and the 'big picture' is yet to come. Jaish-ul-Hind is the same terror outfit organization that takes responsibility for the Israel Embassy Blast in New Delhi. Watch the video to know more.