पंजाब के रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख़्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम रोपड़ पहुंच चुकी है. मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी पुलिस को मिलने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं. यूपी पुलिस के 150 सदस्य मुख्तार अंसारी की कस्टडी लेने के लिए पंजाब आए हैं. इन 150 पुलिसकर्मियों में यूपी पीएसी की एक कंपनी ही शामिल है. यूपी से आई पुलिस टीम को रोपड़ की पुलिस लाइन में ठहराया गया है. उम्मीद कि आज किसी भी वक्त मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले किया जा सकता है. सुबह से ही रोपड़ जेल में हलचल बढ़ गई है. रोपड़ जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Several Uttar Pradesh Police personnel reached Punjab's Rupnagar district on Tuesday to bring back jailed gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, who faces trial in several cases in the state. The security of the jail has been tightened. Watch the video.