scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant SinghRajput के घर के सामान में छिपा रिया के घर भेजी गई थी ड्रग्स

Sushant SinghRajput के घर के सामान में छिपा रिया के घर भेजी गई थी ड्रग्स

रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को आज कोर्ट ख़ारिज कर दिया. अब रिया और सुशांत के बारे में ड्रग्स मामले को लेकर कुछ नई बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में सुशांत रिया के घर कुछ समय बिताना चाहते थे. सुशांत के घर से रिया के घर एक कोरियर भेजा गया था. सुशांत के घर से दीपेश सावंत ने एक कोरियर, कोरियर बॉय को दिया था और रिया के घर पर शोविक ने कोरियर बॉय से कोरियर लिया था. उस कोरियर में आधा किलो बड्स (ड्रग्स) था. बड्स वाला कोरियर पकड़ा न जाए इसलिए उस कोरियर के पैकेट में कुछ घर का सामान भी पैक किया गया था. ये कोरियर अप्रैल के बीच मे भेजा गया था.

In yet another development in Sushant Singh case's drug connection, it has been revealed that in April, drugs were delivered to Rhea's home from Sushant's house. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement