scorecardresearch
 
Advertisement

2 घंटे चला Narendra Giri के शव का पोस्टमार्टम, Videography भी करवाई गई

2 घंटे चला Narendra Giri के शव का पोस्टमार्टम, Videography भी करवाई गई

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में कई अहम बातें अब तक सामने आई हैं. हालांकि, अब भी बहुत सारी बातें हैं जिनका पता लगाना बाकी है. महंत नरेंद्र गिरि की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जो सामने आई है, उसमें सुसाइड की पुष्टि हो चुकी है. मामले की शुरुआती जांच ये तो इशारा कर रही है कि महंत नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आख़िर महंत नरेंद्र गिरि ने सिर्फ़ एक झूठे इल्ज़ाम भर से अपनी जान क्यों दे दी? बुधवार को महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम किया गया. उनकी शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की वजह दम घुटने को बताया गया है यानी मौत की वजह भी खुदकुशी की तरफ़ इशारा करती है, लेकिन अभी कंप्लीट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाक़ी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The postmortem report of Akhil Bharatiya Akhara Parishad President Narendra Giri has reportedly indicated that the possible cause of death was suffocation. On Wednesday morning, a team of five doctors conducted the postmortem at SRN Hospital. During this videography of the entire procedure was also done. The report has been handed over to the concerned authorities on a sealed cover. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement