बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में NCB की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. NCB ने दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्रियों को कल समन भेज दिया और सभी को पूछताछ के लिए बुला लिया. आज से ही सवाल जवाब का सिलसिला भी शुरू हो रहा है. आज जिन अभिनेत्रियों से पूछताछ होनी है, उसमें सबसे पहला और बड़ा नाम रकुल प्रीत सिंह का है. दूसरा नाम सिमोन खंबाटा का. दोनों को कल NCB ने समन भेजा और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा. दीपिका पादुकोण से कल यानि 25 सितंबर को पूछताछ होनी है. आज वे गोवा से मुंबई लौट रही हैं. वही श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को NCB अधिकारी सवाल जवाब करेंगे और उनके खिलाफ मिल सबूतों का सच जानने की कोशिश करेंगे.
The Narcotics Control Bureau (NCB) has summoned three leading actors- Deepika Padukone, Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan, as part of its widening probe into the alleged use of drugs by celebrities. NCB will quiz Deepika Padukone on September 25.