दाऊद इब्राहिम के गुर्गों के खिलाफ मुंबई में इस वक्त बड़ा अभियान चल रहा है. NIA ने मुंबई में एक साथ करीब 20 जगहों पर छापेमारी की है. NIA की छापेमारी दाऊद के गुर्गों के खिलाफ चल रही है, जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन के शार्प शूटर्स, ड्रग्स तस्कर, हवाला ऑपरेटर्स, रियल एस्टेट मैनेजर्स और क्रिमिनल सिंडिकेट हैं. इस वक्त NIA की ये बड़ी छापेमारी जारी है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार 6 से 7 जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है. नागपाड़ा, परेल, मलाड, गोरेगांव, सांता क्रूज जैसे अन्य इलाकों में दाऊद से जुड़े लोगों की रेड जारी है. देखें रिपोर्ट
NIA raids are going on against Dawood's henchmen, including sharp shooters of underworld don, drug smugglers, hawala operators, real estate managers and criminal syndicates. At present, this big raid of NIA is going on.