scorecardresearch
 
Advertisement

बल्लभगढ़: निकिता मर्जी से 2018 में तौसीफ के साथ गई थी, BJP नेता का दावा

बल्लभगढ़: निकिता मर्जी से 2018 में तौसीफ के साथ गई थी, BJP नेता का दावा

हरियाणा के बल्लभगढ़ की निकिता तोमर की मंगलवार को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में नए खुलासों का स‍िलस‍िला जारी है और हर कोई अपनी बात रख रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता जवाहर यादव ने आजतक के लाइव ड‍िबेट शो दंगल में 2018 के एक हलफनामे का हवाला द‍िया, जिसमें कथित तौर पर ऐसा लिखा है कि निकिता तोमर अपनी मजी से तौसीफ के साथ गई थी. जवाहर यादव ने ये भी जानकारी दी क‍ि इस हलफनामे की कॉपी उनके पास है. क्या है पूरा मामला, जानने के ल‍िए देखिए ये वीड‍ियो.

College student Nikita Tomer of Ballabhgarh, was shot dead on Tuesday. It is being revealed that she went with the Tausif with her own consent in 2018. In this episode, the BJP spokesperson Jawahar Yadav Claimed that he has the affidavit stating that Nikita had gone with Tausif of her own free will in 2018.

Advertisement
Advertisement