निक्की यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. निक्की की हत्या की साजिश में साहिल के परिवार वाले भी शमिल थे. साहिल गहलोत का मौसेरा भाई जो दिल्ली पुलिस में सिपाही है वो भी साजिश में शामिल है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तापर कर लिया है. कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक इस केस में हुई है जिसमें साहिला का मौसेरा भाई उसके दो चचेरे भाई, दोस्त और साहिल का पिता गिरफ्तार हुआ है.
Nikki Yadav murder case has a big revelation where accused Sahil Gehlot's family members have also been arrested in the conspiracy to kill Nikki. Sahil Gehlot's cousin who is a constable in Delhi Police was also involved in the conspiracy. A total of 5 accused have been arrested in this case so far.