निर्भया के गुनहगारों और फांसी के फंदे के बीच फासला दिन ब दिन कम हो रहा है. खबरें ये भी हैं कि अगले चंद दिनों में 7 साल से लटका इंसाफ अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा. हम आपको दिखाएंगे कि फांसी के फंदे के लिए जारी ब्लैक वारंट क्या होता है? तिहाड़ में वो कौन सी जगह है जहां फांसी दी जाती है? साथ ही बताएंगे इंसाफ में हुई देरी की वजह.