निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने में बस कुछ देर का वक्त बाकी है. चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने का वक्त 5.30 बजे मुकर्रर किया गया है. तिहाड़ जेल में तैयारी भी पूरी है. हालांकि, दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की. पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में फांसी रोकने की अर्जी लगाई लेकिन कोई राहत नहीं मिली. इसके तुरंत बाद एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. रात 2.30 बजे से स्पेशल बेंच ने एपी सिंह की याचिका पर सुनवाई की और करीब एक घंटे बाद दोषियों की मांग खारिज कर दी. इस फैसले के साथ ही चारों दोषियों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है. यानी कुछ देर बाद चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. निर्भया के दोषियों के वकील ने फांसी मुकर्रर हो जाने के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें जमकर लताड़ा.