देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. अब से कुछ देर में कोर्ट दोषियों के डेथ वारंट पर फैसला सुनाएगी. पटियाला हाउस कोर्ट के जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात करेंगे.
Patiala House court on Tuesday is expected to pronounce its order on issuing of death warrants against the four death row convicts in Nirbhaya gang rape case. Watch the video for more details.