कोरोना के संकट से महाराष्ट्र जुझ ही रहा है कि सैकड़ों सिरफिरों की करतूत ने एक और संकट पैदा कर दिया. पालघर में 2 साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि ये पूरी घटना पुलिस की आंखों के सामने हुई. पालघर की घटना में 9 नाबालिग समेत 110 गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जब कोरोना के खिलाफ देश लॉकडाउन में है और लोग एकजुट होकर दुनिया की सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहे हैं,वैसे में दरिंदों ने अपनी हैवानियत पार कर डाली.रात के करीब 10 बजे थे. सन्नाटे के बीच उपद्रवियों ने निहत्थे साधुओं पर हमला बोल दिया. पुलिस को देखकर गेरुआ कपड़े पहने इन बुजुर्ग साधुओं को लगा कि सामने रक्षक हैं और उनकी जिंदगी बच जाएगी. लेकिन पुलिस बेबस दिखी और चेहरे पर लाचारगी. इस वीडियो में देखें पालघर हत्याकांड की.
On April 16, a group of villagers in Palghar district of Maharashtra dragged out three men out of their car and beat them to death on suspicion that they were thieves. The attack on the three took place amid a nationwide lockdown. Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis raised the incident as he demanded a high-level probe into Palghar mob lynching. Slamming the Maharashtra government, Fadnavis said, Palghar mob lynching is very cruel and a serious matter. It is more shocking to us the way police did not take any action against people gathering in the area with sticks. Watch the inside story of Palghar mob lynching.