scorecardresearch
 
Advertisement

देखें वीडियोः सड़क पर कत्ल होता रहा, लोग देखते रहे

देखें वीडियोः सड़क पर कत्ल होता रहा, लोग देखते रहे

हत्या की एक वारदात ने हरियाणा पुलिस के दावों की हवा निकाल दी. पानीपत जिले में एक कातिल ने सरेआम सड़क पर लोगों के बीच एक शख्स का कत्ल किया और वारदात को अंजाम देकर वो मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. कत्ल की दिल दहला देने वाली यह वारदात पानीपत के जीटी रोड़ की है. वारदात के दौरान कातिल मुंह पर सफेद रंग का कपड़ा लपेट कर आता है. और सड़क पर जा रहे एक शख्स के सिर से सटाकर गोली चलाता है. गोली लगते ही वो शख्स नीचे गिरता है. कातिल यहीं नहीं रुकता वो उस शख्स के गिर जाने के बाद भी उसे एक गोली और मारता है. और फिर आराम से वहां से निकल जाता है. कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं करता.वो आदमी सड़क पर दम तोड़ देता है. लोग तमाशा देखते रहते हैं. कातिल कहीं भीड़ के बीच गुम हो जाता है. पुलिस मौके पर आती है. हालात का जायज़ा लेती है. मृतक की पहचान की जाती है. मरने वाला गन्नौर निवासी सतबीर बताया जाता है. 

Advertisement
Advertisement