अमृतसर में तीन युवाओं ने सरेआम पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. ये झगड़ा पेट्रोल पंप पर हुआ. सरेआम लड़कों ने एक पुलिस मुलाजिम की पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुलाजिम अमृतसर पुलिस लाइन में तैनात है. अमृतसर जेल में कुछ कागजात देने के बाद पेट्रोल डलवाने के लिए रुका की तभी पीछे से तीन लोग आए और उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी. पहले तो इनके बीच मे बहसबाजी हुई फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस झगड़े की शुरुआत पुलिस मुलाजिम की तरफ से की गई. देखें वीडियो.
Amritsar police have booked unknown persons for allegedly assaulting a constable deputed at police lines at a petrol pump. In a video a man was seen arguing with the cop and later he and his son scuffled with the cop.