गुड़गांव के रायन स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में आज आरोपी कंडक्टर अशोक की जमानत पर सुनवाई होनी है. इस बीच एक ऑडियो क्लिप ने सनसनी मचा दी है. कहा जा रहा है कि ये टेलीफोन बातचीत अशोक के मामा और नाबालिग आरोपी के रिश्तेदार के बीच हुई है. इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद प्रद्युम्न के परिवार ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद सीबीआई ने आरोपी अशोक के मामा ओपी चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया है.