पहले सरे बाजार दुश्मन का कत्ल और फिर कत्ल के बाद फेसबुक पर अपना इकबाल-ए-जुर्म. जी हां, ये कहानी है पंजाब के संगरूर की, जहां गैंगवार की कुछ ऐसी ही सूरत दिखाई दी है. बबली रंधावा नामक जिस शख्स पर कत्ल का इल्जाम है, वह फेसबुक पर असलहों के साथ खुलेआम कत्ल की कहानी सुना रहा है. पुलिस सांप गुज़रने के बाद लकीर पीट रही है.जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह संगरूर के लौंगोवाल में एक 25 साल के लड़के का 5 लोगों ने मिलकर कत्ल कर दिया. उन पांचों ने उसे 5 गोलियां मारीं. उन्हें जब तसल्ली हो गई कि वो इंसान मर चुका है तो वो सब लाश के पास ही नाचने गाने लगे. उसी तरह नाचते ही पुलिस को चुनौती देते हुए चार फेसबुक लाइव भी किये. ये पांचों लोग गैंगस्टर हैं.