scorecardresearch
 
Advertisement

नाबालिग ने दादी-बुआ पर चलाईं गोलियां, घायल बेटी मां को अस्पताल लेकर गई

नाबालिग ने दादी-बुआ पर चलाईं गोलियां, घायल बेटी मां को अस्पताल लेकर गई

पंजाब से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. चार-चार गोलियां लगने के बावजूद एक जांबाज महिला, कई किलोमीटर तक कार चलाकर अस्पताल पहुंची और मां समेत खुद की जान बचा ली. मुक्तसर की रहने वाली सुमीत कौर का पैतृक संपत्ति को लेकर अपने सगे भाई से विवाद चल रहा था. बेटी सुमीत अपनी मां सुखजिंदर कौर को लेकर इसी सिलसिले में भाई से बात करने गई थी लेकिन इसी दौरान सुमीत के भतीजे ने अपनी बुआ और दादी पर पिस्तौल से हमला कर दिया. देखें क्या है पूरा मामला.

In a heartbreaking incident from Punjab, a 17-year-old boy shot his grandmother and aunt. Sumit Kaur, a resident of Muktsar, had an ancestral property dispute with her real brother. The incident took place when Sumit Kaur along with her mother, Sukhjinder Kaur had reached to the home of her brother to talk about the dispute. Watch the video.

Advertisement
Advertisement