हसीन सपनों के साथ हवा में उड़ने वाली हनीप्रीत एक बार सलाखों के पीछे क्या पहुंची उसके हर सपने टूट कर बिखर रहे हैं. अब उसका कोई सपना सलामत नहीं है. बचे हैं तो सिर्फ उसके गुनाह, जिनका हिसाब-किताब चल रहा है. जमानत मिलने का उसका सपना भी कल टूट गया. अब वो 6 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में ही रहेगी. देखें पूरी खबर...