रांची से प्याज की लूट का मामला सामने आया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल से एक व्यवसायी प्याज की खरिदारी करने रांची आया था जब बदमाशों ने प्याज से लदा वाहन लूट लिया. प्याज व्यापारी जब प्याज- लहसुन की खरिदारी कर पश्चिम बंगाल वापस लौट रहा था तब ही कुछ बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर प्याज की लूट को अंजाम दिया. देखें पूरी रिपोर्ट.