क्या आपके पास एक हजार के नोट हैं. क्या आप बैंक से एक हजार के नोट लेते हैं. आपकी तनख्वाह में मिलते हैं आपको हजार के नोट. अगर हां तो जरा सावधान हो जाइए. रिजर्व बैंक ने किया है आगाह कि देश में हजार-हजार के दो करोड़ नोट ऐसे चल रहे हैं जिनके नकली होने का शक है.