सुशांत सिंह राजपूत केस से इतर ड्रग्स कनेक्शन मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अदालत से झटका लगा है. मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को खारिज कर दिया है यानी अभी उन्हें अगले कुछ दिन जेल में ही बिताने होंगे. इस मामले में रिया के अलावा अन्य सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है.सेशंस कोर्ट में नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से अदालत में दलीलें दी गई कि उनके पास रिया चक्रवर्ती समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पुख्ता बयान हैं, जो ड्रग्स कनेक्शन को साबित करते हैं. देखें वीडियो.
The bail application of actor Rhea Chakraborty, who was arrested by the Narcotics Control Bureau on Tuesday in a drugs case linked to the death of actor Sushant Singh Rajput, has been rejected by a court in Mumbai. In this video, watch what NCB said in the court.