scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty का आरोप, NCB ने जबरन लिया Drugs पर कबूलनामा

Rhea Chakraborty का आरोप, NCB ने जबरन लिया Drugs पर कबूलनामा

आज का दिन रिया चक्रवर्ती के लिए बेहद अहम होने वाला है. आज रिया की जमानत याचिका पर फैसला आना है. कल सेशन कोर्ट ने रिया समेत ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित कर लिया था. आज मालूम चलेगा कि ड्रग्स के केस में फंसी रिया चक्रवर्ती की आगे की जिंदगी जेल में कटेगी या वो पहले की तरह खुली फिजाओं में सांस ले सकेंगी. रिया ने अपनी जमानत याचिका में एनसीबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस वीडियो में देखें रिया ने एनसीबी पर लगाए क्या आरोप.

Advertisement
Advertisement