scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty को मिली जमानत, देर रात पहुंचीं घर, देखें VIDEO

Rhea Chakraborty को मिली जमानत, देर रात पहुंचीं घर, देखें VIDEO

रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती देर रात अपने घर पहुंची. हालांकि जमानत मिलने के बाद वो दिन में ही करीब साढ़े 5 बजे भायखला जेल से रिहा हो गई थीं लेकिन देर रात वो परिवार के साथ अपनी कार से घर पहुंची. गाड़ी के अगली सीट पर रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती बैठे थे. जबकि रिया अपनी मां और एक और महिला के साथ पीछे की सीट पर बैठी थी. देखें वीडियो.

After spending almost a month in custody, actor Rhea Chakraborty was granted by the Bombay High Court on Wednesday, and she was released from the Byculla jail in the evening. She was accompanied by her mother and father while they drove out of the area. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement