scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty ने किया बड़े नामों का खुलासा, ऑपरेशन की तैयारी में NCB

Rhea Chakraborty ने किया बड़े नामों का खुलासा, ऑपरेशन की तैयारी में NCB

सुशांत सिंह राजपूत केस से इतर ड्रग्स कनेक्शन मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अदालत से झटका लगा है. मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को खारिज कर दिया है यानी अभी उन्हें अगले कुछ दिन जेल में ही बिताने होंगे. उधर खबर आ रही है कि एनसीबी बड़े एक्शन की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में जांच के लिए डोजियर तैयार कर लिया है. अब एनसीबी बड़े नामों पर दबिश की तैयारी कर रही है. पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बड़े नामों पर खुलासा किया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A Mumbai sessions court today rejected Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty's bail plea. She will remain in judicial custody till September 22. Now, NCB is planning to take a big action. NCB has prepared a list of big names. Soon, NCB will take action against those names. Watch the video.

Advertisement
Advertisement