रिया से एनसीबी आज तीसरे दिन की पूछताछ करेगी. रिया से आज ड्रग्स मामले में दिल्ली से आई SIT की टीम करेगी पूछताछ. रिया से आज शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है. आज भी रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही. दो दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन आज तीसरे दिन भी रिया को पूछताछ के लिए हुलाया गया. इस वीडियो में समझें कि ड्रग्स वाले चैट और गवाहियों के बाद भी क्यों गिरफ्तार नहीं हुईं रिया.