एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एक नया मोड़ आया है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने का केस दर्ज कराया है. रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.
In a fresh development in Sushant Singh Rajput death case, Rhea Chakraborty has filed a complaint with Mumbai Police against late Bollywood actor’s sister Priyanka Singh. Rhea, the main accused in Sushant Singh death case, has accused Priyanka of sending a 'bogus medical prescription' to her brother.