पंजाब के फरीदकोट में सीसीटीवी में कैद हत्या की तस्वीरों को देखकर आप भी सहम जाएंगे. हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक कारोबारी को दिनदहाड़े मार डाला. इतना ही नहीं जाते-जाते वो फिर मुड़ा और लाश में तब्दील हो चुके कारोबारी पर फिर एक गोली दाग दी. देखिए सीसीटीवी में कैद मर्डर का वीडियो.