जोधपुर के कंकाणी में 20 साल पहले दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. सलमान के वकीलों ने जोधपुर CJM कोर्ट द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की थी, जिसमें सलमान को यह जमानत मिली है. जमानत मिलने से सलमान खान दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताने के बाद बाहर आ गए हैं. अब जानिए इस केस में आगे क्या होगा. जमानत मिलने का सलमान के करियर और बॉलिवुड के बाजार पर क्या असर होगा.