scorecardresearch
 
Advertisement

काली जैकेट, सिर पर हेलमेट, CCTV में दिखा गौरी का हत्यारा

काली जैकेट, सिर पर हेलमेट, CCTV में दिखा गौरी का हत्यारा

कन्नड़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने बंगलुरु में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी. गौरी को रात करीब 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं. उनके सिर पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को गौरी लंकेश ने राजराजेश्वरी नगर इलाके में स्थित अपने घर के सामने अपनी कार को रोका और दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़ीं. उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने उनके उपर फायरिंग शुरू कर दी. करीब 7 राउंड फायरिंग की गई. इसमें से 4 गोली गौरी को लगी, 3 गोली उनके सिर में लगी हैं. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले. गौरी को खून से लथपथ देखा.

Advertisement
Advertisement