शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी पीटर मुखर्जी को जमानत मिल गई है. बांबे हाईकोर्ट ने नोट किया कि प्राथमिक रुप से मुखर्जी के खिलाफ साक्ष्य नहीं हैं, लेकिन पीटर अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. कोर्ट ने अपने ही आदेश पर स्टे भी लगा दिया है.
The Bombay High Court on Thursday granted bail to Peter Mukerjea who is one of the main accused in the Sheena Bora murder case. However, despite the bail, Peter Mukerjea will not be able to walk out of the jail.