scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab News: अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या पर बवाल, पंजाब पुलिस पर उठे सवाल

Punjab News: अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या पर बवाल, पंजाब पुलिस पर उठे सवाल

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इससे सियास और गरमा गई है. मामले में खालिस्तान की एंट्री हो चुकी है, वहीं पंजाब पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच अब विरोधियों के निशाने पर पंजाब सरकार है. सुधीर सूरी की मौत के तार तालिबान तक पहुंच गए हैं. ऐसे में एनआईए जांच की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं तालिबान संगठनों की ओर से भी लगातार वीडियो जारी किए जा रहे हैं, लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल पंजाब पुलिस पर खड़ा हो रहा है जिनके सामने सूरी को गोली मार दी गई. देखें पूरी खबर.

In the day light amid 15 police personnel security, Shiv Sena leader Sudhir Suri was shot dead in Punjab's Amritsar. The incident took place outside a temple in the city when the Shiv Sena leaders were staging protest. Now this has raised questions on the Punjab police. Watch this report for detailed information.

Advertisement
Advertisement