अमृतसर में शुक्रवार को शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े हत्या से दहशत फैल गई है. यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि इंटेलिजेंस के पास उन पर हमले के इनपुट थे. एक महीने पहले पुलिस ने उनकी हत्या की साजिश रच रहे चार गैंगस्टर को भी गिरफ्तार किया था. पंजाब के कई गैंगस्टरों से धमकी मिलने के बाद मृतक को पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी. हमले के वक्त पंजाब के आठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था. उन्हें पुलिस के सामने गोली मारी गई है. सुधीर सुरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान थे. देखें पूरी खबर.
In the day light amid 15 police personnel security, Shiv Sena leader Sudhir Suri was shot dead in Punjab's Amritsar. The incident took place outside a temple in the city when the Shiv Sena leaders were staging protest. Watch this report for detailed information.