scorecardresearch
 
Advertisement

Shraddha Murder Update: श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आफताब ने बताया- 'आरी और ब्लेड को गुरुग्राम में फेंका'

Shraddha Murder Update: श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आफताब ने बताया- 'आरी और ब्लेड को गुरुग्राम में फेंका'

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आफताब ने बताया है कि उसने मर्डर केस में इस्तेमाल आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियों में फेंका था जबकि चापड़ को महरौली के 100 फुटा रोड स्थित कूड़ेदान में फेक दिया था. दिल्ली पुलिस की टीम 2 बार गुरुग्राम में उन झाड़ियों की जांच कर चुकी है, लेकिन हथियार नहीं मिले. पहले दिन 18 नवंबर की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी, जिसे CFSL जांच के लिए भेजा गया है.

In the interrogation of Delhi Police, Aftab has told that he had thrown the saw and blade used in the murder case in the bushes of DLF Phase 3 of Gurugram. The Delhi Police team has checked those bushes twice in Gurugram, but no weapons were found.

Advertisement
Advertisement